Assembly Election Results 2024: नार्थ ईस्ट BJP के लिए क्यों जरुरी? जानिए वरिष्ठ पत्रकार ने क्या कहा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज (दो जून, 2024) आने हैं. परिणामों के लिए वोटों की गिनती फिलहाल जारी है. वोटिंग के बाद रुझान भी आने लगे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 12 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि वह 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. पहाड़ी राज्य में मतगणना ऐसे समय पर हो रही है, जब दो दिन बाद मंगलवार (चार जून, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने हैं. राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती उसी दिन होगी. दरअसल, पहले वहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चार जून को होनी थी पर बाद में इससे जुड़ी तारीखों में फेरबदल कर दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार का कार्यकाल दो जून, 2024 को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने बताया था कि दो जून को वोटों की गिनती कराई जाएगी, ताकि जब तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो, तब तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाए. अरुणाचल प्रदेश के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्य सिक्किम में भी वोटों की गिनती हो रही है.