Assembly Election Results:जीत के बाद पीएम मोदी के संबोधन की बातें आपको हैरान कर देगी,जानिए क्या कहा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Nov 2024 07:41 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद महाविकास अघाड़ी का नैरेटिव पूरी तरह से फेल हो गया। हर गणित, हर समीकरण विपक्षी गठबंधन का विरोध करता नजर आया। महाराष्ट्र में NDA की इस महाविजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र ने सबसे बड़ा संदेश दिया है, महामंत्र दे दिया है।" पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर यह संदेश दिया है कि "एक हैं, तो सेफ हैं," जो महायुति की एकजुटता और सशक्त नेतृत्व का संकेत है। इस जीत ने विपक्षी दलों के तमाम दावों को नकारते हुए बीजेपी की मजबूती को उजागर किया है।