Assembly Elections Results: अरुणाचल प्रदेश में 16 सीटों पर BJP आगे,10 सीटों पर BJP की निर्विरोध जीत
Assembly Elections Results: अरुणाचल प्रदेश में 16 सीटों पर BJP आगे,10 सीटों पर BJP की निर्विरोध जीत अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती फिलहाल जारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के ताजा डेटा के मुताबिक, बीजेपी कुल 16 सीटों पर आगे है. ताजा रुझानों में वह छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए, जबकि 10 वह निर्विरोध जीत चुकी है. नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) दो सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बहुमत के लिए किसी भी दल को 31 सीटें चाहिए होंगी. अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से जुड़े रुझानों में फिलहाल बीजेपी बहुमत हासिल करती दिख रही है. फिलहाल वह 30 सीट पर बढ़त लिए है, जबकि 10 सीटें वह पहले ही बिना किसी विरोध के जीत चुकी है. ऐसे में बीजेपी के पाले में फिलहाल 40 सीटें नजर आ रही हैं. बाकी दलों की बात करें तो एनपीईपी आठ, एनसीपी तीन, पीपीए दो और अन्य दो सीटों पर बढ़त लिए हैं, जबकि कांग्रेस का डिब्बा गोल नजर आ रहा है और उसके खाते में एक भी सीट नहीं है.