Einstein के सिद्धांत को चुनौती देने वाले गणितज्ञ Vashishtha Narayan Singh अपने आखिरी वक्त में एंबुलेंस को तरसे !
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2019 11:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चंद घंटे पहले तक हमारे देश में एक ऐसे गणितज्ञ थे, जिन्होंने आइंस्टीन के Theory of Special Relativity यानि सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी. क्या आपको पता है...उस Mathematician ने 5 साल की पढ़ाई दो साल में ही पूरी कर ली थी...क्या आपको पता है...इस गणितज्ञ के लिए प्रोफेसर्स कहते थे कि Examinee is better than Examiner...यानी परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से बेहतर है. क्या आप जानते हैं...कि इस महान गणितज्ञ को अमेरिका अपने पास रखना चाहता था...लेकिन देश की सेवा करने के लिए वो भारत लौट आये. और फिर आया दुर्भाग्य का वो दिन...जिसके बाद ये गणितज्ञ गुमनाम हो गया...और आज जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो उनके पार्थिव शरीर को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई है.