Maharashtra में CM पद को लेकर Shivsena अड़ी, BJP बोली- हमारी सरकार बनेगी
ABP News Bureau
Updated at:
06 Nov 2019 10:40 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र में नई सरकार के लिए 48 घंटे का समय भी मुश्किल से रह गया है. 8 नवंबर तक अगर सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन ही लगाना पडेगा, बीजेपी और शिवसेना को सरकार बनाना था लेकिन दोनों के बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर मामला फंस गया. अब संघ तक पहुंचा है मामला. देवेंद्र फडणवीस दिल्ली से नागपुर पहुंचे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले. इस विवाद में संघ की एंट्री का मतलब कहीं ये तो नहीं कि अब मोहन भागवत मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे? क्या महाराष्ट्र में सरकार का रास्ता नागपुर से निकलेगा?
शिवसेना के लिए अब तक काफी कड़वे बोल चुके सुधीर मुनगंटीवार कह रहे हैं कि शिवसेना बात तो करे. शिवसेना कह रही है कि बीजेपी के पास हमारा एक लाईन का प्रस्ताव है जो बात पहले तय हुई थी वही बात ही हमारा प्रस्ताव है.
शिवसेना के लिए अब तक काफी कड़वे बोल चुके सुधीर मुनगंटीवार कह रहे हैं कि शिवसेना बात तो करे. शिवसेना कह रही है कि बीजेपी के पास हमारा एक लाईन का प्रस्ताव है जो बात पहले तय हुई थी वही बात ही हमारा प्रस्ताव है.