Delhi की हवा में जहर बरकरार, Pollution का लेवल खतरनाक स्तर पर, देखिए Ground Report
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2019 08:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली की हवा में आखिर कब तक घुटेगा हमारा और आपका दम. ये सवाल हम हर दिन पूछ रहे हैं लेकिन इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है. सबसे पहले आपको दिखाते है आज सुबह वक्त दिल्ली की हवा में कितना जहर है.
दिल्ली के पॉश और हरे भरे इलाके अकबर रोड पर सुबह की हवा बेहद खतरनाक रही. सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोग मास्क पहन कर निकले. ना दीवाली पर पटाखों के बैन से कुछ फर्क पड़ा और ना ही ऑड इवन से. सबसे बड़ी इस पॉल्युशन की वजह पराली का जलाया जाना है जिसपर सरकार सिर्फ राजनीति की जा रही है.
दिल्ली के पॉश और हरे भरे इलाके अकबर रोड पर सुबह की हवा बेहद खतरनाक रही. सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोग मास्क पहन कर निकले. ना दीवाली पर पटाखों के बैन से कुछ फर्क पड़ा और ना ही ऑड इवन से. सबसे बड़ी इस पॉल्युशन की वजह पराली का जलाया जाना है जिसपर सरकार सिर्फ राजनीति की जा रही है.