Atishi Admitted to Hospital: अनशन पर बैठीं आतिशी को मिला TMC महिला सांसदों का समर्थन | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली प्यासी है...बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है...लोग पानी के लिए अभी भी टैंकरों के पीछे भाग रहे हैं...यानी प्याय बुझाने की उनकी जद्दोजहद जारी है... इंद्र देवता भी कृपा नहीं दिखा रहे हैं...सूरज की तपिश जारी है...हालांकि कुछ इलाकों में बारिश की बूंदें गिरी हैं...लेकिन तपती जमीन पर गिरते ही वो भाप बनकर उड़ गईं...यानी आसमानी राहत के लिए अभी और इंतजार है...लोग तरस रहे हैं...मर रहे हैं...लेकिन सियासतदां अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं...जल मंत्री पानी सत्याग्रह कर रही हैं...अनशन का आज पांचवां दिन है...हरियाणा और हिमाचल जाकर मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर मामले का हल निकालने की जगह अनशन कर रही हैं...तबीयत बिगड़ती जा रही है...लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं कि...जबतक हरियाणा पानी नहीं देता वो अनशन खत्म नहीं करेंगी...