Attack In Rsssia: रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, तीन इमारतों पर ड्रोन अटैक | Kazan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Dec 2024 01:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस के कजान शहर में 9/11 जैसा बड़ा हमला हुआ है, जब ड्रोन से तीन प्रमुख इमारतों को निशाना बनाया गया। इस हमले में इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, हालांकि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है और इसे यूक्रेनी सेना का कायरतापूर्ण कदम बताया है। रूस के अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला आतंकवादियों द्वारा किया गया है, जो यूक्रेन के समर्थन में काम कर रहे हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है और ड्रोन हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। रूस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले की कड़ी निंदा करने का आह्वान किया है।