Delhi के मिलिट्री एरिया में आठ साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश फिर हत्या, आरोपि गिरफ्तार | ABP News
दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके के शंकर विहार मिल्ट्री एरिया से मगायब 8 साल की बच्ची की कैंपस के अंदर ही मंगलवार सुबह खाली पड़े प्लाट के कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी..बच्ची की गला घोटकर हत्या की गई थी..पुलिस के मुताबिक बच्ची सोमवार शाम से ही गायब थी। परिवार के लोगो ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन न मिलने पर देर रात को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची परिवार के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी। बच्ची की माँ मेड का काम करती थी।इस मामले में पुलिस ने कैंपस में ही रहने वाली एक दूसरी सर्वेंट के बेटे को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम शिवम है जो पांचवी पास है।पुलिस के मुताबिक जाँच में सामने आया है कि आरोपी बच्ची को बहलाकर कैंपस मे ही एक सुनसान प्लाट पर ले गया। वहाँ बच्ची से गलत काम करने की कोशिश की। और जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्ची के गले मे रस्सी बांधकर खिड़की से बांध दिया। जिससे आत्महत्या का मामला लगे। जांच के दौरान पुलिस ने कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची आरोपी के साथ नज़र आई। जिसके बाद पुलिस ने फरार शिवम को गिरफ्तार कर लिया।