Atul Subhash Case: Bengaluru पुलिस जौनपुर के लिए हुई रवाना, अतुल के ससुराल वालों को देगी नोटिस
Atul Subhash Case: यूपी के जौनपुर में रहने वाले शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे समाज को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. 34 साल अतुल सुभाष कर्नाटक के बेंगलुरू में इंजीनियर थे. उनका शव मराठाहल्ली इलाके में उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. अतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ है. जिसमें उसने पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना का दर्द बयां किया है. अतुल की कहानी सुनकर आपका दिल भी रो पड़ेगा. जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष AI इंजीनियर थे. अतुल की शादी साल 2019 में जौनपुर की ही रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के शुरूआती दिनों में तो सबकुछ ठीक रहा है. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही निकिता बेंगलुरू से जौनपुर वापस आ गई. इसके बाद पत्नी और ससुरालवालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया. शादी के 5 साल में ही पत्नी और उसके परिवारवालों ने अतुल को जान देने कि लिए मजबूर कर दिया. मरने से पहले वीडियो में बताई कहानी अतुल ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने बताया कि किस तरह निकिता, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उससे पैसे ऐेंठने के लिए साजिश रची. उन्होंने उसे और उसके परिवार को झूठे केसों में फंसाया. उसने कहा कि दो सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीखें लग चुकी है. जिनमें से वो 40 बार खुद बेंगलुरू से जौनपुर पेशी के लिए जाता रहा. इसके अलावा उसके माता पिता को भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कोर्ट से मिली तारीखों पर भी कुछ नहीं होता था. वो इस व्यवस्था से तंग आ चुका है..