Aurangabad IT Raid: छापेमारी में आयकर विभाग को 390 करोड़ रुपये के संपत्ति की मिली जानकारी
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2022 11:29 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईडी (ED) के बाद अब आयकर विभाग (Income Tax) भी एक्शन में नजर आ रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में के जालना (Jalna) और औरंगाबाद (Aurangabad) में आयकर विभाग ने छापेमारी की. ये छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर (Builder) और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों (Steel Company) के मालिक के यहां हुई है. इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश (Cash) और 32 किलो सोना (Gold) बरामद किया है. इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए.