Aurangzeb Row: औरंगजेब की कब्र पर सियासत तेज, महाराष्ट्र में आज हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में आज वीएचपी और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन सभी जिला कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे...ज्ञापन सौंपेंगे...प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को संभाजी नगर से हटाया जाए वरना वो खुद ही कब्र को उखाड़ फेंकेगे...हिंदू संगठनों की धमकी के बाद संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है...हिंदू संगठनों की इस धमकी के बाद संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। यह घटना औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद का एक नया मोड़ है, जो पहले भी कई बार चर्चा में रहा है।प्रदर्शनकारियों का मुख्य उद्देश्य यह है कि औरंगजेब के द्वारा किए गए अत्याचारों का विरोध करते हुए उनकी कब्र को हटा दिया जाए। इस मुद्दे को लेकर विवाद और तनाव बढ़ सकता है, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।