Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब कब्र विवाद के बीच संजय राउत पर भयंकर भड़के BJP
एबीपी न्यूज़ डेस्क Updated at: 17 Mar 2025 11:55 AM (IST)
महाराष्ट्र में इस वक्त मुगल शासक औरंगजेब को लेकर सियासत हाई है....पहले औरंगजेब को लेकर लगातार बयानबाजी हुई....इतिहास का हवाला देते हुए औरंगजेब को बदनाम करने की साजिश की बात कही गई....तो वहीं अब औरंगजेब की कब्र को लेकर नई सियासत शुरु हो गई है...और इसे लेकर शिवसेना उद्धव के मुखपत्र में सामना में निशाना साधा गया है...तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से औरंगजेब की कब्र तोड़ने की मांग गई गई...सामना में इन हिंदू संगठनों को हिंदू तालिबान लिखा गया है....सामना में लिखा गया है कि ऐसी मांग करने वाले लोग इतिहास और महाराष्ट्र के शौर्य परंपरा के दुश्मन हैं....इतना ही नहीं इसे महाराष्ट्र में नफरत फैलाने की कोशिश बताया गया है...और सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग की गई है कि महाराष्ट्र में चल रहे इस धंधे पर रोक लगाई जाए....