Aurangzeb Tomb Row: 'कब्र उखाड़ने के अलावा इनको क्या काम...' औरंगजेब के नाम पर जोरदार बहस | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में इस वक्त मुगल शासक औरंगजेब को लेकर सियासत हाई है....पहले औरंगजेब को लेकर लगातार बयानबाजी हुई....इतिहास का हवाला देते हुए औरंगजेब को बदनाम करने की साजिश की बात कही गई....तो वहीं अब औरंगजेब की कब्र को लेकर नई सियासत शुरु हो गई है...और इसे लेकर शिवसेना उद्धव के मुखपत्र में सामना में निशाना साधा गया है...तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से औरंगजेब की कब्र तोड़ने की मांग गई गई...सामना में इन हिंदू संगठनों को हिंदू तालिबान लिखा गया है....सामना में लिखा गया है कि ऐसी मांग करने वाले लोग इतिहास और महाराष्ट्र के शौर्य परंपरा के दुश्मन हैं....इतना ही नहीं इसे महाराष्ट्र में नफरत फैलाने की कोशिश बताया गया है...और सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग की गई है कि महाराष्ट्र में चल रहे इस धंधे पर रोक लगाई जाए....