Delhi NCR में Auto Union ने की हड़ताल की घोषणा, घर से निकलने से पहले हो जाएं सावधान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Aug 2024 11:04 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली और NCR में रहने वाले आज सावधान रहें...क्योंकि दिल्ली और NCR में आज और कल सड़कों से टैक्सी और ऑटो नदारद रहेंगी...दिल्ली-NCR के 15 से ज्यादा ऑटो और टैक्सी यूनियन ने हड़ताल का एलान किया है... हड़ताल की वजह से ऑटो, टैक्सी और ऐप बेस़्ड कैब सेवा पर भी असर पड़ेगा...टैक्सी और ऑटो यूनियन का कहना है कि...गैर कानूनी तरीके से ओला...ऊबर...रैपिडो जैसी मोबाइल ऐप कंपनियां निजी वाहनों यानी की ब्लैक-ह्वाइ नम्बर प्लेट लगी प्राइवेट कार...मोटरसाइकिल और स्कूटी से सवारियों को ढो रही हैं...बिना नंबर वाले ई-रिक्शा और बिना फिटनेस...बगैर इंश्योरेंस और लाइसेंस वाले ई-रिक्शा भी धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं...जिससे ऑटो-टैक्सी चलाने वालों को काफी नुकसान हो रहा है...