कैमरे पर पहली बार छात्रों की मौत पर बोले Avadh Ojha, बताई प्रदर्शन में शामिल ना होने की वजह । Delhi| ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपीएसी की तैयारी करवाने वाले जाने-माने टीचर अवध ओझा ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे पर कहा है कि मैं घटनास्थल पर नहीं जाना चाहता था. मैंने इमेज बचाने की कोशिश भी नहीं की है. उन्होंने मांग की कि इस तरह के घटना के दोषियों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान होना चाहिए. ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से पिछले हफ्ते तीन छात्रों की मौत हो गई. इसे लेकर छात्रों के बीच काफी ज्यादा रोष है. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि हादसे के चार दिन बाद आप मीडिया के सामने आ रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में अवध ओझा ने कहा कि 27 जुलाई को जयपुर के एक सेमिनार में हिस्सा लेने गया था. यहां इतना बड़ा हादसा हो गया है और अब छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.