Ayodhya Case: अयोध्या दुष्कर्म मामले पर राजनीति को लेकर वरिष्ठ पत्रकार का सटीक विश्लेषण | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या के भदरसा दुष्कर्म मामले मे बहुजन समाज पार्टी ने अब सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. बहुजन पार्टी ने दो सवाल उठाए हैं. पहले तो यह की क्या पीडीए में गरीब परिवार के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा जिसने इतनी बड़ी हैवानियत की है. उसे समाजवादी पार्टी ने पद और पार्टी से क्यों नहीं हटाया.दूसरा सवाल यह कि जो समाजवादी पार्टी मुलजिम और पीड़िता के डीएनए और नारको टेस्ट जांच की मांग कर रही है उसने अपनी सरकार में कभी किसी का डीएनए और नार्को टेस्ट जांच कराया है. आज उनको अपना पदाधिकारी दिखाई दे रहा है जो लड़की के साथ इतनी बड़ी हैवानियत किया. आज वह भदरसा के नगर पंचायत का उनका अध्यक्ष है और समाजवादी के लोग अभी तक उसको पद से नहीं हटाए पार्टी से नहीं हटाए यह कैसा पीडीए का इनका दिखावापन है.