Ayodhya Case: अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले पर Congress प्रवक्ता को सुनिए | ABP News
दुष्कर्म केस राजनीति का विषय नहीं होता..दुष्कर्म के मामलों में जितना सख़्त एक्शन लिया जाए उतनी अच्छी बात है..नाबालिग से दुष्कर्म के मामलों में तो और भी कड़ी सज़ा होनी चाहिए..लेकिन अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जो हो रहा है वो कहीं से भी ठीक नहीं है..पहले तो पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की..फिर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख़्त रुख़ दिखाया तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया..लेकिन आरोपी की पहचान जैसे ही सामने आई, वैसे ही राजनीति शुरू हो गई..क्योंकि आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है..आरोपी मोईद ख़ान की गिरफ्तारी के बाद जब बीजेपी और उसके सहयोगियों ने समाजवादी पार्टी को घेरा तो अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करने लगे...आरोपी के ख़िलाफ़ जब बुलडोज़र वाला एक्शन हुआ तो समाजवादी पार्टी आरोपी के धर्म का हवाला देने लगी..