Ayodhya Deepotsav: श्री रामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या की पहली भव्य दिवाली
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Oct 2024 09:19 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या में सरयू घाट पर भव्य और दिव्य दीपावली मनाई गई। इस वर्ष की दीवाली खास है, क्योंकि श्री रामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद यह उनकी पहली दीवाली है। इस मौके पर दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किए गए, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाते हैं। एक रिकॉर्ड में एक साथ सबसे अधिक लोगों ने आरती की, जबकि दूसरे में अयोध्या के घाटों पर 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए। यह दीपोत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। अयोध्या ने इस आयोजन के माध्यम से विश्व को एकता और शांति का संदेश दिया है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।