Ayodhya Ram Mandir: BJP प्रवक्ता का विपक्ष पर तंज, कहा - मंदिर में विघ्न डालने वाले कलयुग के...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAyodhya Ram Mandir: BJP प्रवक्ता का विपक्ष पर तंज, कहा - मंदिर में विघ्न डालने वाले कलयुग के... 24 के चुनाव को लेकर abp न्यूज़ की ख़ास पेशकश कौन बनेगा प्रधानमंत्री में आज फिर हम मौजूद हैं अयोध्या की पवित्र भूमि से, एक नए मुद्दे के साथ...राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठ की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है...5 दिन बाद रामलला दिव्य और भव्य राम मंदिर में स्थापित होंगे...लेकिन राम मंदिर को लेकर विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा... ताज़ा विवाद राम मंदिर की जगह को लेकर है...उद्धव ठाकरे के क़रीबी और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि अयोध्या का राम मंदिर विवादित जगह पर नहीं बनाया गया है...उनके मुताबिक जिस जगह मंदिर बना है, वो विवादित जगह से 3-4 किलोमीटर दूर है...संजय राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने भी उनका साथ दिया और बीजेपी से पूछा कि बीजेपी ने नारा दिया कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे...तो फिर वहीं मंदिर क्यों नहीं बनाया जा रहा है...विवाद यहीं ख़त्म नहीं होता...कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने तो ये भी कह दिया कि विवादित ढांचे को ध्वस्त करने के बाद वहां 2 खिलौने रख दिए गए और उन्हें राम कहा गया... आख़िर इन आरोपों की सच्चाई क्या है...क्या राम मंदिर के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है...क्या लोगों के सामने झूठ परोसा जा रहा है...इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए अयोध्या और अयोध्या के लोगों से बेहतर कौन हो सकते हैं...