Ayodhya Rape Case: अयोध्या गैंगरेप पर शुरू हुआ पोस्टर वार, BJP नेता Shweta Singh ने लगाए होर्डिंग | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLucknow News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दुष्कर्म के मामले को लेकर यूपी की सियासत तेज है. इस मामले में आए दिन नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने अयोध्या दुष्कर्म कांड के आरोपी के नाम का लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगाया है. बीजेपी नेता श्वेता सिंह द्वारा लगाए गए इस होर्डिंग में सपा पर हमला किया गया है. लाल रंग के होर्डिंग में लिखा गया है कि लड़के हैं गलती हो जाती है...सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं. बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने यह पोस्टर लगाया है, बीजेपी में वह अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं. यह पहले समाजवादी पार्टी में ही थीं, साल 2017 के चुनाव में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर टिकट मांग रही थीं लेकिन टिकट न मिलने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं.