Ayodhya Rape Case: 'संसद में उठाएगे अयोध्या रेपकांड का मुद्दा'- Babu Ram Nishad | ABP News
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे. अयोध्या की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के बाद संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। वो जनता को बेवकूफ बनाने के लिए पिछड़ों और दलितों की पक्ष लेते हैं लेकिन सच बात तो ये है कि वो और शिवपाल यादव छोटी जाति के लोगों को हक मारते है। इनको इज्जत नहीं देते । ये बलात्कारियों का बचाव करते हैं । जब-तक ये आरोपी मोईद खान को पार्टी से निकाल नहीं देते हम तब-तक तक न्याय की मांग करेंगें।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

