बाबा बागेश्वर की 'सनातन हिन्दू एकता' पदयात्रा शूरू | ABP News
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कथा नहीं, बल्कि उनकी पदयात्रा है जिसे वह आज (21 नवंबर 2024) से शुरू कर रहे हैं. हिंदू एकता नाम की यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी और ओरछा पर जाकर संपन्न होगी.पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें फॉलो करने वाले हजारों भक्त और समर्थक एक दिन पहले ही बागेश्वर धाम पहुंच गए थे. इन लोगों को संबोधित करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार रात (20 नवंबर 2024) को कहा कि हम सभी को एक होना होगा. पदयात्रा से पहले आज तक से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है. पदयात्रा के लिए आई भीड़ को लेकर उन्होंने कहा, "ये बजरंगवली के भक्तों की भक्ति का उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है. हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है.”