Baba Siddique Case: बाबा सिद्दीकी केस के मुख्य शूटर शिवकुमार ने कबूलनामे में किए सनसनीखेज खुलासे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है....बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शिवकुमार की अहम भूमिका बताई जा रही है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवकुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं. वो पुणे में स्क्रैप का काम करता था. शुभम लोनकर और उसकी दुकान आसपास थी. शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने स्नैप चैट के जरिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी. उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में 10 लाख के साथ हर महीने पैसे देने का वादा किया था.. बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार, मोबाइल और सिम शुभम लोणकर और यासीन अख्तर ने दिया था. वारदात को अंजान देने के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम और मोबाइल भी दिए गए थे.