Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में पांचवा हथियार बरामद | ABP News | Breaking |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Nov 2024 11:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मर्डर केस में अनमोल बिश्नोई को वांटेड आरोपी बताया है। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पांचवें हथियार को भी बरामद किया है। यह पिस्टल पुणे से मिली है, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ा देती है। अब तक हत्याकांड में चार अन्य हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हत्या किसी आपराधिक गिरोह द्वारा की गई थी और जांच जारी है। अनमोल बिश्नोई की तलाश में पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। यह मामला मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।