Baba Siddique Murder: Mumbai Police को मिल गई वो बंदूक जिससे हुआ था बाबा सिद्दीकी का मर्डर |Lawrence
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App.मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है लेकिन पुलिस सूत्रों के हवाले बड़ा खुलासा हुआ है..प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकती है बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह..बांद्रा के दो प्रोजेक्ट पर विवाद से जुड़ा था बाबा सिद्दीकी का नाम..संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे बाबा सिद्दीकी..बाबा सिद्दीकी का मानना था कि प्रोजेक्ट से झुग्गी-झोपड़ी वालों को नुकसान..प्रोजेक्ट के लिए सर्वे की टीम का बाबा सिद्दीकी के बेटे ने किया था विरोध..माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट के विरोध के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या-सूत्र..बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर अभी की बड़ी खबर..मुंबई पुलिस को मिला हथियार वाला बैग..बैग के अंदर पुलिस को मिली एक बंदूक..abp न्यूज़ के कैमरे में बैग की EXCLUSIVE तस्वीर..आरोपियों का खुलासा- हत्या के बाद कुछ दूर फेंका था बैग..खुलासे के बाद पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन