Baba Siddique Shot Dead:आरोपी जीशान अख्तर का दोस्त है सौरभ महाकाल, जिसने दी थी सलमान के पिता को धमकी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBaba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. रविवार (14 अक्टूबर) को राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, मुंबई पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को आरोपियों से एक बड़ी बात पता चली. आरोपियों ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी के साथ उनके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी भी हमलावरों के टारगेट पर थे. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी, क्योंकि विधायक जीशान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर थे. दोनों को साथ मारने की मिली थी सुपारी आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दोनों (बाबा सिद्दीकी और ज़ीशान सिद्दीकी) को एक साथ मारने के आदेश मिले थे. ये भी कहा गया था कि अगर मौका न मिल पाए तो जो सामने आए उसे मार दो. तीसरे शूटर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस बात दें, पुलिस ने हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया है, जिनमें से गुरमैल का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. एक तीसरा आरोपी, शिवानंद कुमार, मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस उसे शनिवार रात से ही ट्रैक कर रही थी और सोमवार सुबह उसे पनवेल के आसपास देखा गया, लेकिन अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस की कई टीमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तैनात हैं ताकि उसे पकड़ सकें. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल कर रही है.