Baba Siddique Shot Dead:बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जीशान अख्तर की तलाश..वहीं देता था शूटरों को आदेश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 09:21 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जीशान अख्तर की तलाश तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, जीशान ही शूटरों को आदेश दे रहा था। पंजाब के जालंधर का निवासी जीशान अख्तर 7 जून को पटियाला जेल से रिहा हुआ था। उसके खिलाफ पंजाब में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाते हैं। जेल में रहने के दौरान, जीशान लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई। पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और उसके संभावित ठिकानों की पहचान कर रही है। इस हत्याकांड के पीछे की साजिश को समझने के लिए जीशान की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिससे मामले की जांच आगे बढ़ेगी।