Baba Siddique: Salman के घर फायरिंग मामले में हुई थी शुभम लोणकर से पूछताछ..अब गिरफ्तार हुआ भाई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फरार शुभम लोनकर से मुम्बई पुलिस ने सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग मामले में को थी पूछताछ। सूत्रों ने बताया कि शुभम लोनकर को संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ की गई थी और पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया था। सूत्रों ने यह भी दावा किया की उस समय उस फायरिंग मामले में शुभम लोनकर का कोई रोल नही आया था इस वजह से उसे छोड़ दिया गया था। आपको बता दें की बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में शुभम लोनकर फरार है उसके भाई प्रवीण लोनकर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण लोनकरऔर शुभम लोनकर दोनों भाई इस अपराध में शामिल है। सोशल मीडिया से किए गए पोस्ट की जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम से मांगी गई है। शुभम और प्रवीण कॉर्डिनेशन,फाइनेंस और लोगिस्टिक (हथियार) को लेकर मदद कर रहे थे..