Baby Food: मार्केट में मौजूद बच्चों पर 8 बड़े खतरों का सनसनीखेज खुलासा | Sugar Level | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
24 Apr 2024 10:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: पब्लिक इंटेरेस्ट में सेरेलक से आगे बेबीफूड में खतरे पर सबसे बड़ा और सबसे चौंकाने वाला खुलासा दिखाएगा ।पटियाल की टीम ने बाजार में सेरेलक के बाद बड़ा परीक्षण किया है। बेबीफूड के 8 बड़े ब्रांड्स की जांच की है। बेबीफूड के 8 ब्रांड में शुगर की मात्रा तय मानक से ज्यादा मिली है। परीक्षण को आगे बढ़ाऊं। उससे पहले आपको दो तस्वीरें दिखानी जरूरी है। क्योंकि मैं चाहता हूं कि मां और बच्चे का मुद्दा चुनावी शोर में दबकर ना रह जाए।