Badaun Masjid Controversy: बदायूं की जामा मस्जिद विवाद पर गुस्साए Owaisi , ASI पर साधा निशाना
Badaun Masjid Controversy: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद के बीच आज बदायूं की जामा मस्जिद शम्सी बनाम नीलकंठ महादेव मामले पर जिला कोर्ट में सुनवाई होगी. साल 2022 हिंदू नेता मुकेश पटेल ने इस मस्जिद में महादेव मंदिर होने का दावा किया है. आज कोर्ट में इस बात पर बहस होगी कि ये मामला सुनवाई के योग्य है या नहीं. आज मुस्लिम पक्ष कोर्ट में अपनी दलील पेश करेगा. बदायूं में आज जामा मस्जिद शम्सी को लेकर हलचल तेज है. इस मामले पर सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में बहस होगी. कोर्ट में पहले मुस्लिम पक्ष को सुना जाएगा. जिसके बाद हिन्दू पक्ष अपनी दलीलें रखेगा. मामले में सरकार की ओर से बहस पूरी हो चुकी है, पुरातत्व विभाग ने कोर्ट में इसे अपनी संपत्ति बताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़ा इंतजाम किए गए हैं.