Badlapur Encounter: आरोपी की मौत पर राजनीति तेज, Sanjay Nirupam ने एनकाउंटर को सही बताया
बदलापुर कांड के आरोपी का आज पोस्टमार्टम..मुंबई के JJ अस्पताल में आरोपी अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम..कल हुआ था रेप कांड के आरोपी का एनकाउंटर..2 बच्चियों के साथ यौन शोषण का था आरोप..जिस गाड़ी में आरोपी अक्षय का एनकाउंटर हुआ फॉरेंसिक टीम ने उस गाड़ी की जांच की है. महाराष्ट्र के ठाणे के पास बदलापुर में दो बच्चियों से रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत हो गई है... ठाणे पुलिस के मुताबिक पुलिस आरोपी को एक दूसरे मामले में...तलोजा जेल से पेशी पर लेकर जा रही थी...स्कॉयड में 4 पुलिसकर्मी थे जिनमें से एक की रिवॉल्वर आरोपी ने छिन ली...और भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी...जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए...पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी घायल हो गया...उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

