Badlapur School Case: बदलापुर कांड पर आज शिंदे सरकार को घेरेगी Congress | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: महाराष्ट्र के बदलापुर पूर्व के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सफाईकर्मी की ओर से दो-चार वर्षीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए, तो उन्हें वहां महिला पुलिस अधिकारी ने लगभग 12 घंटे तक बिठाकर रखा..इसके बाद बदलापुर में मंगलवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ..विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि बच्चियों के माता-पिता को बदलापुर पुलिस थाने में 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा और उसके बाद ही अधिकारियों ने उनकी शिकायतों पर गौर किया. इस मामले पर राजनीति सियासत तेज होती जा रही है..आज इस मामले को लेकर कांग्रेस शिंदे सरकार को घेरेगी.