Badlapur School Case: बदलापुर में 4 साल की बच्चियों से बदसलूकी मामले को लेकर बवाल | ABP | Breaking |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBadlapur School News Today: महाराष्ट्र के बदलापुर में नर्सरी की छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में लोगों में काफी रोष है और अभिभावकों के साथ कई लोग स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही 'रेल रोको' का आह्वान किया गया है. उधर, स्कूल में हुए यौन उत्पीड़न मामले में शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) का बयान आया है. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी. दीपक केसरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने स्कूल को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने तुरंत करवाई क्यों नहीं की. हमने प्रिंसिपल को निलंबित किया है. बदलापुर में जो घटना घटी वो बहुत ही दर्दनाक है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मैंने अपने डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाई है.