क्या बाबा के खिलाफ मुसलमानों को भड़काया जा रहा है? | Bageshwar Baba Row | Dhirendra Shastri
Bageshwer Dham: हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shasti) जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री लखनऊ (Lucknow) आकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. अगले 2-3 तीन दिनों के बीच दोनों की मुलाकात हो सकती है. धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है. माना जा रहा है कि शनिवार या रविवार को सीएम योगी से मुलाकात का समय मिल सकता है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जब सीएम योगी से मिलने जाएंगे तो उनके साथ निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा भी रहेंगे. धीरेंद्र शास्त्री अनौपचारिक तौर पर सीएम योगी से मिलना चाहते हैं. इस दौरान वो 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए सीएम योगी को आमंत्रित भी करेंगे और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी से औपचारिक तौर पर अनुरोध भी करेंगे. बागेश्वर बाबा ने सीएम योगी से मिलने के लिए शुक्रवार 27 जनवरी का समय मांगा था. 27 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर रहेंगे, इसलिए उस दिन मुलाकात संभव नहीं होगी.