Baharaich Wolf Attack: आज बहराइच जाएंगे यूपी के वन मंत्री, भेड़ियों के हमलों को लेकर करेंगे बैठक |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP News: भेड़िया काफी चालाक जानवर माना जाता है. भेड़िए को अगर इंसानी खतरे का अहसास होगा तो वे आस-पास नहीं दिखेंगे. यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की दहशत से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने थर्मल ड्रोन से निगरानी करके चार भेड़िए पकड़े हैं. वहीं, दो अन्य भेड़ियों को पकड़ने की तैयारी जारी है. बहराइच में आज भेड़िए ने फिर किया हमला.ढाई साल की बच्ची की ली जान. हमले में 60 साल की महिला भी घायल. जरा बताइए कि रात में घरों में सोए हुए बच्चों को आदमखोर भेड़िया खींचकर ले जाता है.. एक के बाद एक मासूम बच्चों को जान से मार देता है और यूपी के वन मंत्री कहते हैं कि हालात पिछले साल की तुलना में ठीक हैं..यूपी के वन मंत्री जी बहराइच में भेड़िए ने जो 10 जानें ली हैं उनमें से 9 बच्चे शामिल हैं.