Baharaich Wolf Attack: बहराइच में भेड़िए ने फिर किया शिकार..ढाई साल की बच्ची की हमले में मौत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Sep 2024 09:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBaharaich Wolf Attack: बहराइच में भेड़िए ने फिर किया शिकार..ढाई साल की बच्ची की हमले में मौत भेड़िया काफी चालाक जानवर माना जाता है. भेड़िए को अगर इंसानी खतरे का अहसास होगा तो वे आस-पास नहीं दिखेंगे. यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की दहशत से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने थर्मल ड्रोन से निग रानी करके चार भेड़िए पकड़े हैं. वहीं, दो अन्य भेड़ियों को पकड़ने की तैयारी जारी है. बहराइच में आज भेड़िए ने फिर किया हमला.ढाई साल की बच्ची की ली जान. हमले में 60 साल की महिला भी घायल.