Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों की हुई पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा |
Bahraich Violence: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. शुक्रवार पुलिस ने पांचों आरोपियों को सुरक्षा कारणों की वजह से अपर जिला जज पूनम पाठक के आवास पर ही पेश किया. इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से गिरफ्तार आरोपियों मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पूनम पाठक के आवास पर लाया गया था. पुलिस मुठभेड़ में घायल सरफराज और तालीम को भी अस्पताल से कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. दोनों गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे. उनके पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.