Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Oct 2024 11:33 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहराइच में हुई हिंसा के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष समेत 7 नामजद कार्यकर्ताओं और कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं। यह हंगामा बहराइच में रामगोपाल की मौत के बाद भड़का था, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। विधायक ने आरोप लगाया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया और कानून-व्यवस्था को बाधित किया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, और संदिग्धों की पहचान करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। विधायक ने अपनी शिकायत में हिंसा के कारणों की स्पष्टता के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है।