Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bahraich हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर HC के फैसले पर मुस्लिम परिवार में खुशी की लहर | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहराइच हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रविवार उन लोगों को बड़ी राहत दी जिन्हें बहराइच में कुंडसर-महसी-नानपारा-महराजगंज मार्ग पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नोटिस दिया गया है और उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दिए गए वक्त को 15 दिन बढ़ा दिया है. पीठ ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब दाखिल कर सकते हैं. अदालत ने साथ ही राज्य के अधिकारियों को जवाब पर विचार करने और जवाब पर उचित आदेश देने का निर्देश दिया है. पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को तय की है. न्यायमूर्ति ए. आर. मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया.