Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBahraich Violence News: बहराइच में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसी बीच अब प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है और लोक निर्माण विभाग की तरफ से महाराजगंज इलाके में अवैध निर्माण वाले घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है. जिसमें राम गोपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल का घर भी शामिल है. लोक निर्माण विभाग ने नोटिस में दुकान और मकान के मालिकों से जवाब मांगा है. विभाग ने कहा निर्माण से पहले अगर जिला अधिकारी से अनुमति नहीं ली है तो कार्रवाई होगी. महसी महराजगंज के दर्जनों मकानों-दुकानों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया गया है. बहराइच लोक निर्माण विभाग द्वारा आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जिस नोटिस का चस्पा किया गया है उसमें कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी० 38 में महराजगंज के किनारे अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कि कुण्डासर महसी नानपारा मार्ग प्रमुख जिला मार्ग की श्रेणी का मार्ग है. विभागीय मानक के अनुसार प्रमुख जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 फूट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है.