Bahraich Wolf Attack: जंगली जानवरों के कहर से मची दहशत, स्थानीय लोग परेशान | ABP News
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात 12 बजे भेड़िये ने फिर एक छह साल की बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. बच्ची का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. भेड़ियों के हमले में अब तक दस की जान जा चुकी है लेकिन, वन विभाग की टीम इन्हें अब तक पकड़ नहीं पाई है. जिसके कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बहराइच के महसी इलाके में देर रात भेड़िये ने छह साल को अपने शिकार बनाया. ये बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी भेड़िया दबे पांव घर के अंदर घुसा और बच्ची को दबोच लिया. इसी बीच दादी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भेड़िया भाग खड़ा हुआ. भेड़िये इतने खूंखार हो चुकी है कि बच्ची पर हमला करने के बाद वो फिर हमले की फिराक में था लेकिन, गांववालों के एकजुट होने के बाद वो भाग गया.