Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर किया हमला, दहशत में लोग | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार रात को फिर आदमखोर भेड़िये ने हमला कर दिया. भेड़ियों ने 11 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने की कोशिश की. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. भेड़िये के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है जिसके बाद उसे महसी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा रहा है. बहराइच में भेड़ियों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह है वन विभाग की टीम ने एक और भेड़ियों को पकड़ने में कामयाबी हैं. लेकिन देर होते-होते भेड़िये ने फिर हमला कर दिया. महसी सामुदायिक अस्पताल के इंचार्ज डॉ आशीष वर्मा ने कहा कि एक 11 साल की बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उसका इलाज किया जा रहा हैं. छठा भेड़िया अब भी पकड़ से बाहर इससे पहले मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने छह आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवें भेड़िये को मंगलवार तड़के पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने कल सुबह करीब सवा छह बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्शसिंह पुरवा से पाँचवें भेड़िये को पकड़ा था. लेकिन छठा भेड़िया अब भी पकड़ से बाहर है. वन विभाग की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है.