Baltic Sea में हुआ Methane Gas का रिसाव, पर्यावरण को हो सकता है बेहद गंभीर खतरा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBaltic Sea Methane Leak News: बाल्टिक सागर (Baltic Sea) में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नॉर्ड स्ट्रीम फूट (Nord Stream Pipeline Rupture) गई है, जिससे हर घंटे करीब 23 हजार किलो मीथेन (Methane) गैस लीक हो रही है. यह गैस रिसाव (Gas Leak) एक गंभीर संकट में तब्दील हो रहा है. उत्तरी यूरोप (Northern Europe) में बाल्टिक सागर तकरीबन सभी ओर से जमीन से घिरा है. गैस रिसाव के कारण यूरोप (Europe) में हड़कंप मचा है.
यह गैस पाइपलाइन बाल्टिक सागर में 100 मीटर नीचे है. 26 सितंबर को गैस पाइपलाइन फटी थी. जिसके बाद अब तक इसमें कई धमाके हो चुके हैं. अंतरिक्ष से सैटेलाइट ने भी गैस पाइपलाइन के फटने के असर की तस्वीरें ली हैं.
बाल्टिक सागर का इकोसिस्टम हो सकता है तहस-नहस!
आशंका जताई जा रही है कि नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन के धमाके और उससे होने वाला गैस रिसाव बाल्टिक सागर के इकोसिस्टम को तहस-नहस कर सकता है. इस पाइपलाइन के फटने को लेकर रूस पर आरोप लग रहा है. आरोप है कि यूरोपीय देशों में ईंधन की सप्लाई बाधित करने के लिए रूस ने पाइपलाइन में धमाका किया.
जानकारी के अनुसार, नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन से हर घंटे 22,920 किलो गैस का रिसाव हो रहा है. जो 2 लाख 85 हजार किलो कोयले को जलाने के बराबर है. मीथेन गैस को ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए करीब एक चौथाई जिम्मेदार माना जाता है.