Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की पूर्व PM Khaleda Zia पर बहुत बड़ी खबर | Sheikh Hasina
Bangladesh Crisis: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अपने सबसे कठिन समय से गुजर रहा है. बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राजनीतिक और आर्थिक समेत हर तरह से बांग्लादेश में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है. पूरी दुनिया की नजर अभी बांग्लादेश पर टिकी हुई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद सेना ने देश को अपने कमान में ले लिया है. अभी बांग्लादेश में पूरी तरीके से सैन्य शासन है. हालांकि सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है. मोहम्मद युनूस अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बीते सोमवार को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया था, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं. बांग्लादेश में खालिदा जिया और शेख हसीना दो ऐसी महिलाएं हैं जो बारी-बारी से सरकार में रही हैं. आज जिस तरह से शेख हसीना की सत्ता गई कुछ इसी तरह से खालिदा जिया को भी अपनी कुर्सी एक दौर में गंवानी पड़ी थी. साल 2001 से 2006 तक खालिदा जिया बांग्लादेश की पीएम थीं, लेकिन 2006 में देश की स्थिति बिगड़ गई और राजनीतिक हिंसा चरम पर पहुंच गई. स्थिति ये हो गई कि देश पर सेना का कंट्रोल हो गया.
![Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAP](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi CM Announcement: AAP प्रवक्ता ने पूछा बीजेपी के सीएम का नाम, तो बीजेपी ने किया पलटवार | ABP News](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi CM Announcement:Mahakumbh से लेकर Delhi Railway Station stampede पर BJP पर खूब बरसे Manoj Kaka | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/7736e8c7966b9c75929e531688ffc9821739795591012159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Delhi New CM: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर | ABP News | Breaking | BJP | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/2add513f0cf6652b8f29081861a998391739795365723159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ | ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/80602b317cb6275a4612faeb3ecae2231739795066702159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)