Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina के अगले ठिकाने को लेकर बड़ा अपडेट ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के सेना प्रमुख का बड़ा बयान..'बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होगा'..'24 से 48 घंटे में सरकार का गठन होगा'..'बांग्लादेश में शांति व्यवस्था कायम करेंगे'..'आंदोलनकारी सभी छात्रों की मांगें मानी जाएंगी. बांग्लादेश में भारी उबाल और बवाल के बीच सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया. दोपहर ढाई बजे के आस-पास वह ढाका से किसी सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हुईं. वहां कहां गई हैं? फिलहाल यह तो साफ नहीं हो सका है पर इतना जरूर कहा जा रहा है कि वह भारत की राजधानी नई दिल्ली या फिर त्रिपुरा के अगरतला जा सकती हैं. यह भी बताया गया कि उनके यूके में लंदन जाने की भी अटकलें हैं. वहां उनकी बहन रहती हैं.