Bangladesh Crisis: Shiekh Hasina के बेटे Sajeeb Wazed का दावा- हिंसा के पीछे ISI की साजिश
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBangladesh Crisis: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अपने सबसे कठिन समय से गुजर रहा है. बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राजनीतिक और आर्थिक समेत हर तरह से बांग्लादेश में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है. पूरी दुनिया की नजर अभी बांग्लादेश पर टिकी हुई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद सेना ने देश को अपने कमान में ले लिया है. अभी बांग्लादेश में पूरी तरीके से सैन्य शासन है. हालांकि सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है. मोहम्मद युनूस अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बीते सोमवार को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया था, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं.