Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की स्थिति के पीछे क्या है चीन की चाल? | ABP News
बांग्लादेश में भारी उबाल और बवाल के बीच सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया. दोपहर ढाई बजे के आस-पास वह ढाका से किसी सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हुईं. वहां कहां गई हैं? बहरहाल, शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की कमान वहां की सेना ने संभाल ली है. आर्मी चीफ वकल-उज-जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश के जानकारी दी, "शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. अंतरिम सरकार अब देश चलाएगी, जिसका गठन 24 से लेकर 48 घंटों के बीच किया जाएगा. हम देश में शांति बहाली करेंगे. नागरिकों से हमारी अपील है कि वे किसी भी सूरत में हिंसा न करें. हम पिछले कुछ हफ्तों में यहां की गई हत्याओं के मामलों में जांच-पड़ताल कराएंगे." हालांकि, कमान संभालने के बाद सोमवार को देशव्यापी कर्फ्यू हटा दिया गया.