Bangladesh Hindu Breaking : हिंदुओं से 'हेट स्टोरी'...लिंचिंग का 'लाइसेंस' ! Jamaat-e-Islami
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBangladesh Hindu Breaking : एक कहावत है कि अगर किसी पेड़ की जड़ों में जहर डाल दिया जाए तो उस पेड़ के फलों को जहरीला होने से कोई नहीं रोक सकता है..हमारे पश्चिम वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मामले में तो ये कहावत बिलकुल सटीक बैठती ही है..अब यही कहावत पूरब वाले पड़ोस यानी बांग्लादेश के मामले में भी सौ फीसद मुफीद हो चुकी है.. ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश में तख्तापलट को एक महीना भी नहीं हुआ है..कि ढाका की हुकूमत ने बांग्लादेश को कट्टरपंथियों के हवाले सौंप दिया है। बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी से बैन हटा दिया गया है। शेख हसीना की सरकार ने 1 अगस्त को इस पर बैन लगाया था। इस पर छात्र आंदोलन के दौरान दंगे भड़काने का आरोप लगा था। वहीं मोहम्मद यूनुस सरकार का कहना है कि जमात के खिलाफ कोई सबूत न मिलने से बैन हटाया गया है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है। तथ्यों, गवाहों और सबूतों के साथ बांग्लादेश में कट्टरता और नफरत के दुकान के सबसे बड़े संगठन को विस्तार से समझाती ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट गौर से देखिए।