Bangladesh Protest: बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ वर्ल्ड वाइड आंदोलन !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Aug 2024 07:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीयों का ये गुस्सा..,ये प्रदर्शन…ये नारेबाजी…बांग्लादेश में रह रहे उन दंगाइयों के खिलाफ है.. जिन्होंने हिंदुओं को आग के हवाले करने में देर नहीं की...ये आक्रोश उन उपद्रवियों के विरुद्ध है..जिन्होंने मासूमों को भी नहीं बख्शा.. इसीलिए उत्तरप्रदेश के लोग सड़कों पर उतर आए हैं… जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं,.,,पुतले फूंके जा रहे हैं…बांग्लादेश में हिंदुओं से जुड़ी हिंसक घटनाओं के खिलाफ काशी में आक्रोश देखा जा रहा है. .बांग्लादेश की घटना को लेकर हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोगों में भी गुस्सा है. वाराणसी में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक सुर से बांग्लादेश का विरोध किया..उन्होंने हाथ में पैम्फ्लेट लेकर स्लोगन लिखा–हे कत्ल के रहनुमाओं..महिलाओं और बच्चों को बख्श दो,.,